प्रदेश में सुधारी जाएगी सड़कों की व्यवस्था, पारदर्शिता और सड़क रख-रखाव के लिए सरकार लाई योजना: विक्रमादित्य सिंह

सड़क निर्माण के लिए हिमाचल में अब एक ठेकेदार को साल में मिलेंगे दो ही ठेके

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए। उनके साथ सरकार में मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान व आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल भी हैं।
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए। उनके साथ सरकार में मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान व आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल भी हैं।

ग्लोबल टेंडर के जरिए सड़क बनाने का काम बाहरी राज्यों के ठेकेदार को देने का भी किया प्रावधान

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब सड़क बनाने के लिए ठेकेदार को साल में दो से अधिक टेंडर नहीं मिलेंगे। अब ग्लोबल टेंडर के जरिए बाहर के ठेकेदार भी हिमाचल में सड़क बनाने का टेंडर ले सकेंगे। यह बात पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही है। विक्रमादित्य सिंह ने 69 NH का हल्ला मचाने वाले विपक्षी भाजपा पर भी सवाल खड़ा किए हैं।

ये भी पढ़ें: हिमाचल: जाइका के तहत आने वाले सेल्फ हेल्प ग्रुप जुड़ेंगे बैंक ऑफ बड़ौदा से, बैंक करेगा वित्तीय प्रबंधन मजबूत 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा की हिमाचल में एक ठेकेदार कई ठेके ले लेता है जिसकी वजह से काम लटक जाते हैं इस व्यवस्था को सरकार ने बदलने का निर्णय लिया है। एक ठेकेदार को दो से अधिक ठेके नहीं दिए जाएंगे और जो ठेकेदार अच्छा काम करेगा उसको ही सड़क बनाने का कार्य सौंपा जाएगा। इसके अलावा अब ग्लोबल टेंडर के जरिए सड़क बनाने का काम बाहरी राज्यों के ठेकेदार भी कर सकते हैं।

 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा की हिमाचल में 69 नेशनल हाईवे की बात करने वाली बीजेपी का झूठ सामने आ गया है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र ने 69 नहीं बल्कि नो हाईवे दिए है। उनको भी अभी मंजूरी नही मिली है।विक्रमदित्य सिंह ने बताया की बजट में सड़कों के निर्माण व रख रखाव के लिए 1350 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जिसमें 1060 किलो मीटर नई सड़कें बनाई जायेगी।