प्रदेश के खराब वित्तीय हालात पर अब कैबिनेट सब कमेटी जारी करेगी श्वेत पत्र, कल होगी बैठक

उप-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक, कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार और अनिरूद्ध सिंह भी हैं सदस्य

0
5
हिमाचल कैबिनेट की फाइल फोटो
हिमाचल कैबिनेट की फाइल फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला। हिमाचल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। राज्य में ओवरड्राफ्ट के हालात बन गए हैं। इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि मुख्य सचिव ने फाइनेंशियल स्थिति को लेकर मंत्रिमंडल को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की ट्रेजरी आज माइनस में है। कांग्रेस की सरकार ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है, प्रदेश का खजाना खाली है। हिमाचल की खराब वित्तीय हालात के लिए कांग्रेस की वर्तमान सरकार अपने से पहले सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को दोषी करार दे रही है।

 

ये भी पढ़ें: VIBRANT VILLAGE PROGRAME: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री ने किन्नौर में सुनी जन-शिकायतें, छितकुल को CPSU के तहत लिया जाएगा गोद

 

प्रदेश की खराब वित्तीय हालात पर श्वेत पत्र जारी करने के बारे में सरकार पहले ही बयान जारी कर चुकी है। अब ऐसे में सरकार ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए श्वेत पत्र को लेकर कैबिनेट की सब कमेटी का गठन कर लिया है। खराब वित्तीय हालातों पर श्वेत पत्र निमार्ण को लेकर शुक्रवार को राज्य सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। ये बैठक उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में होगी। बैठक उप-मुख्यमंत्री के कार्यालय में होगी। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया है। कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह कल होने वाली बैठक में बतौर सदस्य भाग लेंगे।