आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में आसमान से बरसी आपदा में सैंकड़ों लोगों के बेघर होने के साथ ही कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में राहत व बचाव कार्य के साथ ही पक्ष विपक्ष में राजनीतिक बयानबाजी हावी हो गई है। भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राहत के पैसों की बंदरबांट के आरोप और केंद्र से मिल रहे सहयोग का आभार न जताकर एहसान फरामोश होने की बात कही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिमला में कहा कि केंद्र के सहयोग के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से आभार का एक शब्द नही निकला है। आपदा के समय में दिल खुला रखकर आगे बढ़ना चाहिए। सरकार जिस तरह से व्यवहार कर रही है यह हिमाचल की जनता के साथ छल है। सीएम हिमाचल की जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं। केंद्र ने खुले रूप से आपदा में सहयोग किया है लेकिन सरकार की तरफ से आभार तक नहीं जताया गया है। हिमाचल सरकार आपदा राहत राशि को बांटने में बंदर बांट और भाई भतीजावाद कर रही है जबकि राशि प्राभावित को सीधी खाते में मिलनी चाहिए । डिजिटल युग में राहत का पैसा खाते में न डालकर कैश के रूप में दिया जा रहा है।
राजीव बिंदल ने कहा कि सड़को के खोलने में देरी से सेब की फसल बर्बाद हो रही है। सीएम सेब बहुल क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लेने तक नही गए हैं। उन्होंने कहा कि अब राजनीति को छोड़कर सेब, टमाटर जल्द मंडियों तक पहुंचे इसके लिए काम किया जाना चाहिए। राजीव बिंदल ने कहा कि बीजेपी आपदा के पहले दिन से सरकार के साथ खड़ी हैं।
प्रदेश की स्थिति सही रूप से केंद्र के समक्ष रखना जरूरी था, जयराम ठाकुर दिल्ली गए जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल आकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। हिमाचल के एनएच और फोरलेन को दोबारा से दुरुस्त करने की जिम्मेदारी लेना बड़ी बात है।