ग्राम पंचायतों में सरेआम हो रहे घोटालों पर तुरंत रोक लगाएं सरकार – एनके पंड़ित

बोले.... हजारों का बिल लाखों में बना लेते है पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव

एन के पंड़ित प्रवक्ता मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
एन के पंड़ित प्रवक्ता मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला ! ग्राम पंचायतों में हो रहे पैसे के दुरप्रयोग की तुरंत जाँच करें हिमाचल सरकार मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने राजधानी शिमला में हवाई अड्डे पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि जिला पंचायत ऑफिस के ऑडिटरों कि सहमति से पंचायत सचिवों, पंचायत प्रधानों द्वारा जमकर सरकारी पैसे का घोटाला हो रहा है जिस पर हिमाचल सरकार के पंचायती राज मन्त्री श्री अनिरुद्ध सिंह तुरंत जाँच करके इस पैसे कि भरपाई पंचायत ऑडिटर, पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव से करें !

यह भी पढ़े:- पंजाब के राज्यपाल ने 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों को समर्पित एमएलएफ 2023 की घोषणा करने के लिए ब्रेवहार्ट्स राइड को दिखाई हरी झंडी

कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने आरोप जड़ते हुए कहा कि किसी फर्म से अगर 40 हज़ार का सामान लेना हो तो उस फर्म से लाखों का बिल लेकर जिला पंचायत ऑफिस से आये ऑडिटर द्वारा पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव उस फर्जी बिल का ऑडिट करवाकर बाकी पैसा उस फर्म से वापिस लेकर आपस में बाँट लेते है और प्रदेश में करोड़ों रूपये का घोटाला कर रहे है पंड़ित ने मांग कि है कि इस पैसे कि वसूली पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, और जिला पंचायत ऑफिस के ऑडिटर से तुरंत करें हिमाचल सरकार और वो वसूल किया पैसा उस पंचायत के विकास पर खर्च किया जाये !