सरकारी नौकरी लग जाने के बाद भी 500 से अधिक लोग ले रहे थे पेंशन, विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए की कार्यवाही

जिला कल्याण विभाग ने पेंशनरों से 2 सालों में रिकवर किए डेढ़ करोड़ रुपए

सामाजिक सुरक्षा पैंशन
सामाजिक सुरक्षा पैंशन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला । जिला कल्याण विभाग ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पैंशन का नाजायज फायदा उठा रहे जिला के 500 से अधिक पैंशनरों पर कार्यवाही की है। विभाग ने सरकारी नोकरी करने वालों ऐसे पेंशनरों से करोड़ों रुपए की रिकवरी की है। आपको बता दें प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के चलते वर्तमान में कांगड़ा जिला के 1,66,077 पेंशनर हैं। जिनमें पुरुष पेंशनरों की संख्या 69628 व  महिला पेंशनरों का 96449 आंकड़ा है।
जिला कल्याण विभाग की और से हर तीन माह के बाद उक्त पेंशनरों के खाते में मासिक पेंशन डाली जाती है। लेकिन जिला कांगड़ा में कुछ ऐसे भी पेंशनर है जिन्होंने सरकार द्वारा दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन का गलत फायदा उठाकर है। जिला कल्याण विभाग की माने तो सरकार की ओर से विधवा महिलाओं को 1150 रुपए तो दिव्यांगों को भी सरकार की ओर से 1150 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में दी जाती है। लेकिन  जिला में  500 से अधिक ऐसे पेंशनर है जिनकी सरकारी विभाग में नौकरी लग चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी उक्त पेंशन धारक सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा रहे थे।
इसकी जानकारी विभाग को मिलने के बाद जब विभागीय अधिकारियों ने जानकारी इकट्ठा की तो उसमें उक्त लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन व सरकारी नौकरी में मिलने वाले वेतन दोनों का लाभ उठा रहे थे। ऐसे में जिला कल्याण विभाग की ओर से की गई कार्यवाही में उक्त लोगों से डेढ़ करोड़ रुपए की रिकवरी की गई है। विभाग की ओर से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की कि गई रिकवरी को सरकारी खजाने में डाल दिया गया है।
 उधर जनकरी देते जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल ने कहा कि जिला में 500 से अधिक लोग पर कार्यवाही करते हुए डेढ़ करोड़ रूपया रिकवर किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन उन्हीं लोगों को दी जाती है जो सरकारी विभाग में कार्यरत ना हो, लेकिन जिला में ऐसी विधवा महिलाएं व दिव्यांग लोगों की सूची प्राप्त हुई है जोकि सरकारी नौकरी का लाभ उठा रहे हैं।
ऐसे में जिला कल्याण अधिकारी ने जिला के ऐसे लोगों से अपील की है कि वे लोग जो अब सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मुहैया करवाई जाती थी वह विभाग के पास आकर अपना नाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन से कटवा दें ताकि अन्य जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ दिया जा सके।
Ads