नशा माफिया के खात्मे हेतु राजनीति से ऊपर उठकर काम करें सरकार – आकाश नेगी

बोले...हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हुए नशा माफिया के खिलाफ सामने आए समाज का हर एक वर्ग 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय हो गया है और प्रदेश के जवानों को अपने कब्जे में ले रहा है यह एक चिंतनीय विषय है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशा माफिया के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए ।

यह भी पढ़े:- विधायक रवि ठाकुर ने किया इन गांवों का दौरा, शिशुना गांव में 30 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास 

आकाश नेगी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हिमाचल प्रदेश में नशे के कई मामले सामने आए हैं । हाल ही में एनआईटी हमीरपुर में चिट्टे की ओवरडोज से एक छात्र की मौत हो गई । वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है । जिससे यहां के युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । हिमाचल प्रदेश के गांवों, शहरों और शिक्षण संस्थानों में नशे की लत गहरी जड़ें जमा चुकी है ।