सरकार हिमानी चामुण्डा रोपवे तथा टुटी कण्डी शिमला रोपवे के निर्माण कार्य की स्थिति स्पष्ट करे : त्रिलोक सूर्यवंशी

धर्मशाला - मैकलोड़गंज रोपवे सुधीर शर्मा की देन!

0
3

आदर्श हिमाचल कांगड़ा 

 

कांगड़ा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के महासचिव त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि धर्मशाला – मैकलोड़गंज रोपवे, हिमानी चामुण्डा रोपवे तथा टुटी कण्डी – जोधा निवास शिमला रोपवे निर्माण के लिए टाटा व ऊषा ब्रैको कम्पनी के साथ पर्यटन नागरिक उड्डयन विभाग तथा नगर निगम शिमला का कांग्रेस कार्यकाल में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा जी के प्रयासों से समझौता हुआ था कि उक्त कम्पनियां रोपवे बनाएंगी और सरकार को हर वर्ष धर्मशाला मैकलोड़गंज रोपवे लगभग डेढ़ करोड़, हिमानी चामुण्डा सात करोड़ तथा टुटी कण्डी जोधानिवास शिमला दस करोड़ देगी और दूसरे साल दस प्रतिशत बढौतरी होनी थी!

 

धर्मशाला मैकलोड़गंज रोपवे निर्माण की सारी प्रक्रिया सुधीर शर्मा जी ने शुरू भी करबा दी थी!

 

अब जबकि धर्मशाला मैकलोड़गंज रोपवे का उद्घाटन करके भाजपा सरकार कांग्रेस की इस महत्वाकांक्षी योजना का श्रेय ले रही है लेकिन इसके विपरीत पांच वर्षों में हिमानी चामुण्डा तथा टुटी कण्डी रोपवे का कार्य भी शुरू नहीं हुआ है और अब विशवसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सरकार कम्पनी से हुए समझौते को रद्द करने जा रही है! त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार उक्त दोनों रोपवे निर्माण के बारे में स्थिति स्पष्ट करे कि कार्य शुरू किया जा रहा है या समझौते रद्द किए जा रहे हैं!बैसे तो सरकार कहती है कि शिमला को चारों तरफ से रोपवे से जोड़ा जाएगा और इसके विपरीत जो कार्य अवार्डड है उसे रद्द करने जा रही है!

 

त्रिलोक सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि ऐसी क्या परिस्थितियां उत्तपन्न हो गयी कि उक्त कम्पनी समझौते रद्द करने के लिए सरकार पर दबाव बना रही है और सरकार ने भी समझौते रद्द करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है!