
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
चंबा| मणिमहेश यात्रा में मौसम के बिगड़ते हालातों के चलते यात्रियों के फँसने की घटनाओं पर गंभीरता दिखाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी से संपर्क साधा। उन्होंने हालात का जायज़ा लेते हुए यात्रियों की सुरक्षित निकासी और राहत कार्यों की समीक्षा की, और श्रद्धालुओं को नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सांसद अनुराग ठाकुर ने दूरसंचार सचिव और बीएसएनएल के सीएमडी से बातचीत कर तत्काल नेटवर्क बहाली का आग्रह किया,और दूरसंचार विभाग द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि “हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने आम जनजीवन के साथ-साथ धार्मिक यात्राओं को भी प्रभावित किया है। मणिमहेश यात्रा पर रोक और यात्रियों के फँसने की सूचना बेहद चिंताजनक थी। मैंने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात कर हालात की जानकारी ली है और प्रशासन की तत्परता से अब तक हजारों श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला जा चुका है। शेष यात्री भी सुरक्षित हैं और शीघ्र ही उन्हें भी गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।”
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि “नेटवर्क समस्या के चलते यात्रियों को अपनों से संपर्क में कठिनाई हो रही थी। इस विषय पर मैंने भारत सरकार के दूरसंचार सचिव व बीएसएनएल प्रमुख से बात की है और उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। मैं लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हूँ और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूँ और फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।” प्रशासन और केंद्र सरकार के स्तर पर राहत कार्यों में तेज़ी लाने की कोशिशें जारी हैं।