सरकार ने बिजली बोर्ड से छीनी चंबा जिले में निर्माणाधीन चार परियोजनाएं, जानिए क्यों?

सरकार ने बिजली बोर्ड से छीनी चंबा जिले में निर्माणाधीन चार परियोजनाएं
सरकार ने बिजली बोर्ड से छीनी चंबा जिले में निर्माणाधीन चार परियोजनाएं
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड से चंबा जिला में निर्माणाधीन 67 मेगावाट क्षमता की चार परियोजनाएं छिन ली हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की मंजूरी के बाद अब राज्य पावर कारपोरेशन को सेईकोठी एक और दो, देवीकोठी और हेल परियोजना का जिम्मा सौंपा गया है।
ऊर्जा सचिव राजीव शर्मा ने बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा को पत्र भेजकर चारों परियोजनाओं का रिकॉर्ड पावर कॉरपोरेशन को सौंपने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट निर्माण में देरी करने के चलते सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।
Ads