आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अब स्कॉलरशिप योजनाओं में किसी प्रकार की धांधली नहीं हो पाएगी। सरकार के आदेश जारी किए है कि अब बायोमीट्रिक प्रमाणिकता अनिवार्य होगी। संबंधित जिले के उपनिदेशक, मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य सहित स्कॉलरशिप प्रभारी के अंगूठे के निशान लगेंगे। साथ ही योजना में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की भी बायोमीट्रिक प्रमाणिकता की जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संदर्भ प्रदेश भर के समस्त जिला उपनिदेशकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है, साथ ही बायोमीट्रिक प्रमाणिकता के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक बिना ओटीपी के स्कॉलरशिप पोर्टल नहीं खुल पाएगा।