राज्यपाल और किशन कपूर ने शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर जताया शोक

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और कांगड़ा-चम्बा  से लोकसभा सदस्य   किशन कपूर ने भारतीय जनता  पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री  शान्ता कुमार  की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । अपने शोक सन्देश में  दत्तात्रेय ने कहा कि सन्तोष शैलजा धार्मिक विचारों वाली आदर्श गृहिणी थीं। राज्यपाल ने उनके परिवार के साथ अपने घनिष्ठ सम्बन्धों को याद करते हुए कहा कि शैलजा प्रेमपूर्वक सत्कार करती थीं और उनके चेहरे पर सदैव मुस्कान रहती थी। वह शांत स्वभाव वाली महिला थीं। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।  दत्तात्रेय ने कहा कि यह शांता जी के लिए एक अपूर्णय क्षति है और वह परमात्मा से उन्हें इस दुःख को सहन करने की प्रार्थना करते हैं।

  वहीं कांगड़ा-चम्बा  से लोकसभा सदस्य   किशन कपूर ने कहा कि  83 वर्षीय संतोष शैलजा कोरोना संक्रमण के कारण पिछले कुछ दिनों से  टांडा अस्पताल में दाखिल थीं । उनका निधन आज प्रातः 4.00 बजे हुआ । शान्ता कुमार स्वंय भी टांडा अस्पताल में दाखिल हैं । उनके पुत्र विक्रम शर्मा को प्रेषित एक सन्देश में  किशन कपूर ने कहा है ‘‘आपकी पूज्य माता के निधन से अत्यंत व्यथित हूँ ।  दुख की इस घड़ी में ईश्वर समस्त परिवार को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की हिम्मत प्रदान करे और दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे।’’