राज्यपाल ने डलहौजी में आपदा प्रभावित लोगों को वितरित की खाद्य एवं राहत सामग्री

0
16

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

चम्बा| राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चम्बा जिले के उपमंडल डलहौजी में बनीखेत नगर पंचायत के सभागार में आपदा प्रभावितों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील होता जा रहा है और वर्ष 2023 के बाद आपदाओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे जन धन की हानि के साथ साथ विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल दौरे के दौरान राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए राज्य सरकार को 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित जिलों का दौरा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय दलों के आकलन के आधार पर अतिरिक्त राहत राशि देने का भी आश्वासन दिया है।

इस दौरान उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री के लिए आभार व्यक्त किया और क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार जन प्रतिनिधियों से राहत सामग्री की सूची राज्यपाल सचिवालय एवं जिला रेडक्रॉस कार्यालय को भेजने को कहा और राज्यपाल ने आपदा के दौरान प्रदेशवासियों के धैर्य, साहस और एकजुटता की भी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आगामी दो-तीन माह में सभी व्यवस्थाएं सामान्य हो जाएंगी। इस मौके पर राज्यपाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया और राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के आपदाग्रस्त स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक विपिन परमार, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर, पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल, भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।