राज्यपाल ने वितरित किए स्वास्थ्य उपकरण

शिमला: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, जो राज्य रेडक्राॅस के अध्यक्ष भी हैं, ने आज राजभवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए. इस अवसर पर राज्य रेडक्राॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डाॅ. साधना ठाकुर भी उपस्थित थीं. स्वास्थ्य उपकरणों में 15 वैंटिलेटर, 40 आक्सीज़न कंसंट्रेटर, 640 पी.पीई किट्स, मास्क इत्यादि शामिल हैं.

Ads

इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान रेडक्राॅस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. रेडक्राॅस के माध्यम से समय-समय पर राहत सामग्री, स्वास्थ्य उपकरण व अन्य किट उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा, रक्तदान शिविर व जागरूकता का कार्य भी रेडक्राॅस कर रहा है. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा का यह क्रम और सुदृढ़ तौर पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस के सदस्यों की सक्रियता को और बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं तथा पूर्व में भी दिए गए हैं, उनका सुचारू उपयोग सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके.

डाॅ. साधना ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रेडक्राॅस के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री से लेकर स्वास्थ्य किट तक उपलब्ध करवाकर विशेषकर गरीब लोगों को राहत दी गई. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के माध्यम से ‘परामर्श सेवा’ को भी काफी सराहा गया.

राज्यपाल के सचिव श्री प्रियातु मंडल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डाॅ. अनिता महाजन तथा उपनिदेशक डाॅ. रमेश चंद भी इस अवसर पर उपस्थित थे.