राज्यपाल प्रतिभाशाली दिव्यांगों को राजभवन में करेंगे सम्मानित 

0
1
राज्यपाल
राज्यपाल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। उमंग फाउंडेशन राजभवन के दरबार हाल में 14 दिसंबर को ‘हौसलों की उड़ान’ नामक कार्यक्रम में दिव्यांग युवाओं की प्रतिभा और क्षमता को सम्मानित करेगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के प्रतिभाशाली दिव्यांग युवाओं को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ‘प्रेरणास्रोत युवा सम्मान प्रदान’ करेंगे। राज्यपाल अपनी ओर से 2 दिव्यांगों को बैटरी वाली व्हीलचेयर भी प्रदान करेंगे। वे संस्था की ओर से दृष्टिबाधित छात्राओं को पढ़ाई के लिए लैपटॉप और मोबाइल भी उपहार में देंगे।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल भी उपस्थित रहेंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही व्हीलचेयर यूजर छात्रा निकिता चौधरी, दृष्टिबाधित असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान, एक अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर अंजना ठाकुर अपने संघर्ष और सफलता के अनुभव भी साझा करेंगी।

यह भी पढ़े:- बूढ़ी दिवाली के समापन समारोह पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री, 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के किए शिलान्यास एवं लोकार्पण

उन्होंने कहा कि अपनी तरह का यह अनूठा कार्यक्रम राज भवन के दरबार हाल में यह कार्यक्रम ठीक 4:30  बजे प्रारंभ होगा। इसमें दृष्टिबाधित छात्रा दीपिका, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर श्वेता शर्मा, और असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान गीत प्रस्तुत करेंगी।