राज्यपाल ने शारदीय नवरात्रि पर काली बाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल के साथ शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शिमला स्थित ऐतिहासिक काली बाड़ी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की, राज्यपाल दंपति ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं कल्याण के लिए दिव्य आशीर्वाद की कामना की है| इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रार्थना की कि मां दुर्गा प्रदेश के नागरिकों को सभी प्रकार की विपत्तियों से रक्षा प्रदान करें और उन्हें शक्ति, ऊर्जा तथा सामाजिक सद्भाव का आशीर्वाद दें।

इस दौरान राज्यपाल शुक्ल ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सभी को धर्म, एकता और सामूहिक प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करेगा, इस धार्मिक अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी उपस्थित रहे।