राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ‘विकसित भारत 2047’ में कला की भूमिका पर दिया जोर

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के तत्वावधान में ऐतिहासिक गेयटी थियेटर, शिमला में ‘विकसित भारत के रंग, कला के संग’ विषय पर एक दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के दौरान राज्यपाल ने कला और संस्कृति की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने में कलाकारों की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कलाकारों को सांस्कृतिक राजदूत बताते हुए उनकी रचनात्मकता को भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया है।

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है और स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व जन धन योजना जैसी पहलों ने देश की विकास गति को बढ़ाया है। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक बताई और स्वदेशी अपनाने के प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कलाकारों से आह्वान किया कि वे अपनी कला के माध्यम से देशभक्ति, सद्भाव और विकास को बढ़ावा दें। उन्होंने युवा कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया, जिनसे उन्होंने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में मुलाकात की, इस कार्यक्रम में ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष नंद लाल ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया जबकि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया और इस कार्यक्रम में विधायक बलबीर वर्मा, डॉ. जनक राज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।