नशा तस्करी का भंडाफोड़ करने पर अविनाश विद्रोही को सम्मानित करेंगे राज्यपाल शिवकुमार शुक्ल 

0
6
राज्यपाल
राज्यपाल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। दैनिक जागरण के संवाद सहयोगी अविनाश विद्रोही को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शिमला में सम्मानित करेंगे। यह सम्मान अविनाश विद्रोही को नशे के रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए दिया जा रहा है। इस रैकेट का जाल पांच राज्यों में फैला था और गगरेट में गिरोह का सरगना था। इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए डेढ़ वर्ष तक मामले की तह तक गए और सीआइडी हिमाचल प्रदेश की मदद से आरोपितों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सहायी बने।
तय रणनीति और सीआइडी के एंटी नारकोटिक्स विंग के साथ मिलकर हिमाचल की अब तक की सबसे बड़ी खेप करीब 50 हजार नशीली गोलियां पकड़ी गई और तस्कर के घर से करीब 250 पेटी शराब के साथ विदेशी करेंसी भी पुलिस ने जब्त की थी। इस मामले में छह लोग अलग- अलग राज्यों से गिरफ्तार किए गए थे और 55 के करीब आरोपितों की संपत्ति जब्त की गई। आरोपित के लग्जरी वाहन व ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में लिए। इस गिरोह का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के एक बड़े भाग में था।