उप-सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश ने ज़ारी की सूचना
दीवान राजा
आनी। प्रदेश सरकार की ओर से लोक कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें लोगों को गरीबी, दिव्यांगता, विधवा ,एकल नारी तथा बुढ़ापा पेंशन समेत अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन कोरोना काल में पेंशन के लिए आवेदन किए सैंकड़ों आवेदकों को झटका लगा था । पूरे प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में पेंशन के लिए सैंकड़ों आवेदन लंबित पड़े है ।
बता दें,सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं के लिए ग्राम सभा से एक प्रस्ताव जाता है जिसके बाद पेंशन के दस्तावेज़ पहले तहसील तो उसके बाद जिला तहसील कार्यालय में भेजे जाते हैं लेकिन कोरोना कहर के चलते इस बार प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित नहीं हो पाई है जिससे पेंशन लगने की राह ताक रहे सैंकड़ों आवेदक निराश थे
अब पंचायत बैठक से ही होगा पेंशन के मामलों का समाधान …….
उप-सचिव,सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ,हिमाचल प्रदेश ने अधिसूचना ज़ारी करते हुए प्रदेश के सैंकड़ों पेंशन आवेदकों को राहत प्रदान की है । अधिसूचना के मुताबिक जब तक कि कोविड-19 महामारी का प्रतिबंध पूर्णतः सामान्य नहीं हो जाता व इस संबंध में ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए कोई अन्य आगामी दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होते तब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ग्राम सभा द्वारा दी जाने वाली अनुशंसा करने की शक्तियां ग्राम पंचायतों को प्रदान की जाती है ताकि पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिल सकें ।