राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय,शिमला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर अंतरिक्ष विज्ञान का भव्य उत्सव |

0
1

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, ( कोटशेरा)शिमला ने 11 अगस्त 2025 को भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान(Indian Institute of Remote Sensing) (IIRS), देहरादून के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का भव्य आयोजन किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत डॉ.नेहा कटोच ने किया|
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने मुख्य अतिथि एवं वैज्ञानिकों का स्वागत करते हुए अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह द्वारा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हार्दिक आधार प्रकट किया | इस कार्यक्रम में मौजूद सभी विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वह मुख्य अतिथि जो एक विश्व विख्यात ,प्रतिष्ठित वैज्ञानिक है, उनसे प्रेरणा लेते हुए विज्ञान की दुनिया में नए आयाम स्थापित करें|

 

कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय(RKMV) शिमला, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली, राजकीय महाविद्यालय ठियोग तथा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

 

भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान(IISR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण ठाकुर ने ISRO के आगामी मिशनों जैसे NISAR और Venus Orbiter Mission (VOM) की जानकारी साझा की। वहीं डॉ. सुभ्रत नंदी ने अंतरिक्ष के नागरिक उपयोगों पर प्रस्तुति दी, जिसमें IRS सेंसर की शहरी क्षेत्रों में भूमिका पर विशेष चर्चा हुई।

 

अपनी उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रो. महावीर सिंह ने विज्ञान की चुनौतियों, क्वांटम कंप्यूटिंग, गणित और भौतिकी के अंतर्संबंध, तथा क्वांटम उलझाव जैसे विषयों पर विचार साझा किए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों, वैज्ञानिकों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आने वाला समय काफी चुनौती पूर्ण है।उन्होंने अपने वक्तव्य में AI ( Artificial Intelligence)का जिक्र किया और कहा कि AI हमारे लिए बहुत चुनौतियां देगा। उन्होंने डेटा साइंस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैथमेटिक्स हमारे लिए काफी जरूरी है ,क्योंकि बिना मैथमेटिक्स से साइंस भी काम नहीं करेगी इसलिए वर्तमान में हर चीजें मैथमेटिक्स से जुड़ी हुई है ।

 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए |हमारे पास स्किल्स होना बहुत जरूरी है ,बिना स्किल्स के हम सफल नहीं हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के भरपूर अवसर ऊर्जा सेक्टर और डाटा साइंस में में है| उन्होंने ग्रीन एनर्जी पर भी बल दिया|

प्रतियोगिता परिणाम:
• विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विवेक राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
• नाविक एवं टीम (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली) द्वितीय स्थान पर रही।
• अर्नव एवं टीम (राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एक्सटेम्पोर(Extempore) भाषण प्रतियोगिता में आरुषि चौहान राजकीय महाविद्यालय संजौली ), अभिषेक( कोटशेरा )और वर्षा (RKMV) क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में
डॉ. अनुप्रिया शर्मा,डॉ. सुभ्रत नंदी और ,डॉ.
प्रदीप मल्होत्रा ने भूमिका निभाई |

कार्यक्रम में शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा, जूलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ. शालिनी चौहान, बॉटनी विभाग अध्यक्ष डॉ. अनुप्रिया शर्मा सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे|