आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से शिव शक्ति युवक मंडल बकारटी द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं वॉलीबॉल में नाल्टी की टीम विजेता रही है। रस्साकसी में मेज़बान बकारटी की टीम ने जीत दर्ज की जबकि 100 मीटर दौड़ में कार्तिक ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल अधिकारी विवेक वर्मा रहे, जबकि नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की युवा अधिकारी दीप माला ठाकुर ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। समापन समारोह में कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्व कल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन अपनाने की प्रेरणा दी, खेलेगा युवा, हारेगा नशा” के नारों के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।