आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का गौतम कॉलेज, हमीरपुर में भव्य समापन हुआ, दो दिनों तक चले रोमांचक टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और अनुशासन का प्रदर्शन किया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम थे। उन्होंने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी और खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।
इस दौरान फाइनल मुकाबला गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला और गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर के बीच खेला गया। रोमांचक खेल के बाद गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला विजेता बनी, जबकि गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर उपविजेता रही। तीसरे स्थान के लिए गवर्नमेंट कॉलेज ऊना और गवर्नमेंट कॉलेज धलियारा आमने-सामने हुए, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज धलियारा ने बाजी मारी। इस समारोह में गौतम कॉलेज के सचिव डॉ. रजनीश गौतम, अरुनीश गौतम, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. विनय, सह-समन्वयक डॉ. सुधीर सरालच और अन्य कॉलेज प्रतिनिधि उपस्थित रहे, विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किए गए। इस चैंपियनशिप ने न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा, बल्कि युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन और उत्कृष्टता की प्रेरणा भी दी।











