आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की राजनीति के प्रतिष्ठित नेता और विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली की चौथी पुण्यतिथि मजदूर कुटिया में श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर हजारों लोग जुटे और उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस समारोह में उनके सुपुत्र और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने विधिवत पूजा अर्चना की है। स्वर्गीय जीएस बाली ने अपने समर्पण और कार्य निष्ठा के दम पर नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को विकास के नए आयाम दिए। उन्होंने 1998 में एक पिछड़े क्षेत्र को प्रदेश का अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बनाया। सड़कों, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को आज भी जनता याद करती है, उनके कार्यकाल में नगरोटा में बस डिपो भी स्थापित हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम में बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल, इंदौरा से मलेंद्र राजन, सुदर्शन बबलू, सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा सहित कई अन्य गणमान्य अधिकारी और आम जनता मौजूद रहे। आर.एस. बाली ने अपने पिता के बताए रास्ते पर चलते हुए नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश और देश का मॉडल क्षेत्र बनाने का संकल्प व्यक्त किया और स्वर्गीय जीएस बाली की कार्य निष्ठा और समर्पण की प्रशंसा विपक्षी दलों के नेता भी करते थे, जो उनकी लोकप्रियता का सबूत है।