मंडी: हिमाचल उपचुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा मीडिया सहप्रभारी ने कहा कि हमें जनता का जनादेश स्वीकार है. भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. अभी चुनाव परिणाम आने बाकी हैं और पार्टी इसके बाद हार जीत का मंथन करेगी. वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह और उनकी मां प्रतिभा सिंह मंडी के लिए रवाना हो रहे हैं.
मंडी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खुशाल चंद ठाकुर को अब तक 356884 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 365650 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.