बहारा यूनिवर्सिटी में मार्च से लेकर अब तक नहीं मिला आधे स्टाफ को वेतन, शिक्षकों में भारी रोष

0
6

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन।  निजी बहारा विश्वविद्यालय में आधे स्टाफ को मार्च से लेकर अब तक वेतन अदायगी न होने से यहां के शिक्षकों में रोष है। निजी विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जीवाड़े के बीच स्टाफ के वेतन संबधी परेशानियों का जिक्र भी अक्सर होता रहता है। ऐसे में इस बार यहां पढ़ाने वाले शिक्षक 8 माह से अपने वेतन की आस लगाये बैठे हैं लेकिन अब तक उनको वेतन नहीं मिल पाया है। वहां के टीचिंग स्टाफ का आरोप है कि विश्वविद्यालय के उपकुलपति ने वेतन अदायगी की मांग के भय से टीचिंग स्टाफ से बात करना भी बंद कर दिया है।

उनका कहना है कि कुलपति की अपनी डिग्रियां भी संदेह के दायरे में है जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगायी है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाये। ताकि उनको वेतन के कारण आ रही समस्याओं से निजात मिल पाये। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी चेताया है कि यदि उनके वेतन की अदायगी जल्द नहीं की जाती है तो इसके लिए भूख हड़ताल करंेगे। उन्होंने उनके वेतन अदायगी करने की मांग की है जोकि मार्च से लेकर सितम्बर तक जारी नहीं किया गया है।