आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जिला हमीरपुर में हुई क्षति और राहत-बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला में अब तक हुए नुकसान और सरकारी प्रयासों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि चबूतरा गांव सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में मकानों के क्षतिग्रस्त होने और लोगों के बेघर होने की घटनाओं के बाद सभी प्रभावित परिवारों के लिए आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इस दौरान उन्होंने जिले में पेयजल योजनाओं, सड़क नेटवर्क और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को हुई क्षति की भी जानकारी दी और साथ ही बताया कि नादौन उपमंडल और अन्य क्षेत्रों में बहाली कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि विभिन्न सेवाओं की बहाली को शीघ्रता और तत्परता के साथ पूरा किया जाए और राहत कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए, उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।