हमीरपुर मेडिकल कॉलेज आरकेएस बैठक आयोजित, ₹4.75 करोड़ का बजट स्वीकृत

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज (आरकेजीएमसी) अस्पताल हमीरपुर की रोगी कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की, इस बैठक में अस्पताल की वार्षिक आय व्यय रिपोर्ट, सुविधाओं के विस्तार तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025-26 में समिति को लगभग ₹5.04 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है, जिसमें पूर्व से संचित राशि को जोड़ने पर यह आंकड़ा ₹5.07 करोड़ से अधिक हो जाएगा।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाले बिना अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार हेतु ठोस योजना तैयार की जाए। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹4,75,50,249 के अनुमानित बजट आवंटन को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के आवश्यक व्ययों को भी एक्स पोस्ट फैक्टो स्वीकृति प्रदान की गई। इस समिति द्वारा अस्थायी कर्मचारियों के मानदेय से जुड़े निर्णय भी लिए गए। मंत्री शांडिल ने बताया कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही डॉक्टरों के 200 और नर्सों के 400 पद भरने जा रही है, जिससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुविधा मिलेगी। इस बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, आरकेजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश भारती, अतिरिक्त निदेशक अनुपम ठाकुर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. देशराज शर्मा, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे, वहीं शिमला से स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी और विशेष सचिव अश्विनी कुमार ने वर्चुअल माध्यम से भागीदारी दी गई।