हमीरपुर: मट्टनसिद्ध में मशरूम उत्पादन पर दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), हमीरपुर द्वारा मट्टनसिद्ध स्थित परिसर में वीरवार को दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, इस शिविर का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के उप प्रमुख पोविंदर ठाकुर ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पोविंदर ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में नौकरियों के पीछे भागने की बजाय स्वरोजगार को अपनाना अधिक लाभकारी है, उन्होंने कहा कि महिलाएं घर से ही छोटे स्तर पर उद्यम शुरू कर सकती हैं, जिससे न केवल उनका आत्मनिर्भर बनना संभव होगा, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

इस दौरान उन्होंने आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया और प्रतिभागियों से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इससे पूर्व आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि, उपस्थित अधिकारियों, ट्रेनरों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों, उपलब्धियों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आरसेटी में प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आवास, भोजन, वर्दी, स्टेशनरी सहित अन्य आवश्यक सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक मेहर सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जी.सी. भट्टी, आरसेटी के फैकल्टी सदस्य विनय चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।