हमीरपुर: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने लगाया फंदा, मौत 

0
114

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
सुजानपुर। कोरोना काल में आत्महत्या के मामलों में लगातारा इजाफा होता जा रहा है। उपमंडल सुजानपुर के तहत गांव पुरली में एक 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मंगलवार देर शाम युवक ने घर पर ग्रिल से फंदा लगा लिया। युवक ने डिग्री कॉलेज सुजानपुर से पिछले वर्ष ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मृतक युवक की माता का कुछ वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है।
यह भी पढ़ें: बिना कुछ बताए निजी अस्पताल प्रबंधन ने प्रसव के समय निकाली गर्भवती महिला, परिवारजनों ने दर्ज करवाई लापरवाही की शिकायत
युवक के पिता एच आरटीसी से सेवानिवृत्त हुए हैं। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है और न ही घर और शव के आसपास कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाया है। आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here