आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव राणा ने ग्राम पंचायत उखली के गांव जरल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंदर वर्मा के लिये नुक्कड़ सभा द्वारा व डोर टू डोर वोट मांगे,
राजीव राणा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने हमीरपुर की जनता का विश्वास लूटा है,इतिहास मे पहली बार ऐसा हुआ कि एक एमएलए इस्तीफा देकर फिर एमएलए बनने के लिये वोट मांग रहा है, हमीरपुर की जनता का ना सोचकर पूर्व विधायक ने अपना हित सोचा, लेकिन हमीरपुर की जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रति प्यार और जो आस्था जताई है, उसे देख कर ये पुख्ता हो चूका है, कि हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा भारी बहुमत से विजयी होंगे।
राजीव राणा ने कहा कि एक तरफ जहाँ आम जनता की सरकार सुख की सरकार के जनहित के कार्य जैसे ओल्ड पेंशन योजना, प्यारी बहना सम्मान निधि 1500 ₹ की, आपदा मे 4500 करोड़, और यहीं नहीं हमीरपुर को मेडिकल कॉलेज, कैंसर इंस्टिट्यूट , 62 करोड की लागत का बस स्टैंड,आदि का काम ये साबित करता है कि ये कांग्रेस की सुक्खू सरकार आम जनमानस की सरकार है,और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा जीत के उपरांत हमीरपुर के विकास मे चार चाँद लगेंगे लेकिन अगर हमीरपुर की ही बात करें तो आज़ाद प्रत्याशी के तौर पर आशीष शर्मा को जनता ने पांच बर्ष चुन कर भेजा था, लेकिन उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के चलते हमीरपुर की जनता को धोखा दिया, उनके विश्वास को छला, बीजेपी के खन्न माफिया प्रत्याशी सिर्फ अपने और सिर्फ अपने लिये जनता का जनता का इस्तेमाल किया,
लेकिन यहाँ की जनता ने अब पक्का मन बना लिया है, बीजेपी प्रत्याशी को घर बिठाना है।
राणा ने कहा कि हमीरपुर बीजेपी के कार्यकर्त्ता व जुड़े लोग उनकी ही पार्टी मे आशीष शर्मा के आने के बाद घुटन महसूस कर रहे हैं।राणा ने कहा कि अब 21 बर्ष बाद होगा हमीरपुर का सूखा खत्म पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में हमीरपुर विधानसभा का जनमत है
राजीव राणा के साथ बूथ अध्यक्ष ज्ञान चंद ,अतर सिंह, अनु शिवम् आदि स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्रचार किया।
चित्र समाचार