हमीरपुर के साहित्यकार राजेंद्र राजन को इंडोनेशिया में दिया गया प्रतिष्ठित पुरस्कार

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात साहित्यकार एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेंद्र राजन को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित 25वें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में प्रतिष्ठित संच्चिदानंद त्रिपाठी सृजन सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह सम्मेलन पांडुलिपि संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. उदयन (प्रख्यात समाजसेवी, बाली) ने बुधवार को राजेंद्र राजन को यह सम्मान प्रदान किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और नकद राशि प्रदान की गई।

हमीरपुर जिला के बल्ह गांव निवासी राजेंद्र राजन ने बाली से टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि उन्हें यह सम्मान साहित्यिक पत्रिका ‘इरावती’ के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और साहित्यिक योगदान के लिए प्रदान किया गया है। इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. उदयन ने राजन की साहित्यिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि “राजेंद्र राजन हिंदी साहित्य जगत में एक सुपरिचित नाम हैं, उनके कार्यों से हिंदी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती मिली है।” इस अवसर पर ‘इरावती’ पत्रिका के कविता विशेषांक का विमोचन भी किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. सुमन बिष्ट, कृष्ण कुमार प्रजापति, जय प्रकाश सिंह, अंबिका चतुर्वेदी, रामकृष्ण राजपूत, डॉ. रत्ना सिंह, पुष्पा जोशी सहित देश-विदेश के अनेक प्रमुख हिंदी साहित्यकारों ने भाग लिया।