केनरा बैंक के समीप लगा हस्तनिर्मित ऊनी उत्पादों का स्टाॅल 

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी उत्तम चंद ने स्थानीय लोगों से किया स्टाॅल में आने का आग्रह 

Handmade woolen products stall near Canara BankHandmade woolen products stall near Canara Bank
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी उत्तम चंद ने स्थानीय लोगों से किया स्टाॅल में आने का आग्रह 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना।  राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पी उत्तम चंद ने बताया कि हस्तशिल्प ऊनी उत्पादों के स्टाॅल प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए 1 फरवरी तक केनरा बैंक के नजदीक प्री पैड पार्किंग में बिक्री एवं प्रदर्शनी स्टाॅल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्टाॅलों में हिमालयन फेव उत्पादन कम्पनी लिमिटेड कुल्लू के कारीगरों द्वारा निर्मित शाॅल, लोई, जैकेट, जुराब व मफलर इत्यादि की बिक्री हेतू ऊनी उत्पाद रखे गए हैं।
   उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह प्रदर्शनी स्थल में अवश्य आएं और हस्तनिर्मित उत्पादों का क्रय करें।
Ads