हर घर पाठशाला: कन्या विद्यालय आनी में ऑनलाइन परीक्षा सफल 

0
6
कन्या विद्यालय आनी में ऑनलाइन परीक्षा सफल
कन्या विद्यालय आनी में ऑनलाइन परीक्षा सफल
दीवान राजा 
आनी। हर घर पाठशाला के अंतर्गत शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 7 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों की फर्स्ट टर्मिनल एसेसमेंट की जा रही है ।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की छात्राएं इस असेसमेंट में शत प्रतिशत भाग ले रही हैं।पाठशाला के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने जानकारी दी कि ऑनलाइन परीक्षा को सफल बनाने हेतु पाठशाला के समस्त शिक्षकों  को कक्षाओं के ग्रुप बनाकर छोटे-छोटे ग्रुप का दायित्व प्रदान किया गया तथा प्रत्येक शिक्षक ने सभी अभिभावकों से मोबाइल फोन पर संपर्क साधकर छात्राओं से ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने की अपील की।
पाठशाला का यह प्रयोग सफल रहा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति, समस्त शिक्षक वर्ग व समस्त अभिभावकों के सहयोग से सभी छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा में अपनी उपस्थिति प्रदर्शित कर रही हैं ।इससे जो छात्राएं पाठशाला की ऑनलाइन क्लासेज से वंचित रह रही थीं वह भी पढ़ाई की मुख्यधारा में सम्मिलित हो गई हैं ।  प्रधानाचार्य ने समस्त अभिभावकों से भविष्य में भी कोरोना महामारी के कारण पाठशालाओं के खुलने में विलंब के दृष्टिगत ऑनलाइन पढ़ाई द्वारा अपने बच्चों को जुड़े रहने की अपील की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर, अभिभावक रामकृष्ण ठाकुर ,जीवा नन्द,पपू सत्य, मदन शर्मा , रामकृष्ण शर्मा, रमेश कुमार ,कमलेश, एल आर अग्गरवाल,विशना देवी,सुकर्मा,बबीता,राजकुमारी,कौशल्या आदि ने पाठशाला के प्रयासों की प्रशंसा की।