गांधी व नेहरू की तुलना किसी आम व्यक्ति से नहीं की जा सकती, मुख्यमंत्री अपने शब्द वापिस लें मांगे माफी: हरिकृष्ण हिमराल

शिमला : कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सराहां की जनसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर हंसी उपहास करने की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं ने भारतीय संस्कृति व परम्पराओं को तिलांजलि दे दी है. देश की स्वतंत्रता में अपना प्रमुख योगदान देने वाले नेताओं के नामों का मज़ाक उड़ाना और उन पर हंसना राष्ट्र भक्तों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी स्तर पर सहन नही किया जा सकता.

Ads

हिमराल ने आज यहां एक बयान में कहा कि गांधी व नेहरू का किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा उनके नाम का उपहास करना यह उनका नही देश का अपमान है. उन्होंने कहा की भाजपा जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं का अपमान कर रही है, उससे इनकी संकीर्ण मानसिकता का साफ पता चलता है. उन्होंने कहा कि गांधी व नहेरु की तुलना किसी आम व्यक्ति से कदापि नहीं की जा सकती, इसलिए मुख्यमंत्री को अपने शब्द वापिस लेते हुए माफी मांगनी चाहिए.