आदर्श हिमाचल हरियाली तीज विशेष
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿
31 जुलाई 2022 रविवार को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. ये पर्व मां पार्वती और महादेव के पुनर्मिलन की निशानी है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है, दुल्हन की तरह तैयार होकर मां पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. इस बार हरियाली तीज पर रवि योग भी बन रहा है. ऐसे में इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. 31 जुलाई की दोपहर 02:20 बजे से 1 अगस्त की सुबह 06:04 बजे तक रवि योग रहेगा. विवाहित महिलाओं के लिए ये पर्व बहुत पवित्र माना जाता है आइए जानते हैं इस दिन स्त्रियों को कौन से कार्य जरूर करना चाहिए.
#हरियाली_तीज_पर_सुहागिन_स्त्रियां_करें_4_खास_काम
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿
#व्रत :-
🌷🌿🌷
हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन सुहागिन महिलाओं को निर्जला व्रत रखकर देवी पार्वती और भोलेनाथ पूरी श्रद्धा से पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है वहीं कुंवारी कन्याएं को अच्छे जीवनसाथी की कामना करते हुए ये व्रत करना चाहिए.
#सोलह_श्रंगार:-
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷
हिंदू धर्म में विशेष पूजा-पाठ में सुहागिन महिलाएं सजधज कर प्रभू की आराधना करती हैं. मान्यता है कि विवाहित महिलाएं इस दिन दुल्हन की तरह तैयार होकर देवी पार्वती और शंकर जी की पूजा करती हैं तो उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. इस दिन सोलह श्रृंगार कर पूजा करना बहुत फलदायी होता है.
#लोकगीत:-
🌷🌿🌷🌿🌷
हरियाली तीज पर महिलाएं पूजा पाठ के बाद लोकगीत जरूर गाएं. इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही देवा पार्वती बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं.
#झूला:-
🌷🌿🌷🌿
सावन में हरियाली तीज पर झूला झूलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन महिलाएं झूला झूलकर बड़े हर्षोउल्लास के साथ ये त्योहार मनाती हैं.