हाटी विकास मंच संगठन (पंजीकृत) ने राज्य की कार्यकारणी का किया विस्तार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला:जनजाति समाज के हित लिए कार्य करने वाली पंजीकृत संस्था हाटी विकास मंच के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश संगठन की राज्य कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है लाखों हाटी समुदाय के लोगो को जनजाति अधिकार दिलाने के लिए कार्य करने वाली संस्था जनजाति क्षेत्र में गांव-गांव तक अपना संगठन बनाएगी जनजाति समाज के लोगों की आवाज को सरकार के माध्यम से हल करवाया जाएगा हाटी विकास मंच की जनरल बॉडी ने निर्णय लिया की नए महासचिव संगठन मोहन शर्मा एवम महासचिव अत्तर सिंह तोमर डॉक्टर अनिल भारद्वाज होंगे, मुख्य कानूनी सलाहकार एडवोकेट श्याम सिंह चौहान , अधिवक्ता अनिल चौहान,अधिवक्ता रोहन तोमर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप भारद्वाज , मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर, सह प्रवक्त बलदेव सिंह समयाल सचिव अक्षय शर्मा,प्रदेश हाटी विकास मंच के नए पदाधिकारी होंगे। जबकि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में केडी शर्मा, , अर्जुन सिंह, पदम सिंह, कपिल ठाकुर, मामराज तिलकान, अरुण ठाकुर बनाए गए है।

 

हाटी विकास मंच के संस्थापक सदस्य एवम कोषाध्यक्ष बीएन भारद्वाज ने संगठन में नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि कहा कि उन्हें उम्मीद है नए सदस्य हाटी विकास मंच संगठन में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे शीघ्र ही प्रदेश मे जिला एवम मण्डल स्तर पर यूनिटों का गठन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हाटी विकास मंच एक स्वतंत्र संगठन है, जिसका अपना संविधान है ,राज्य सरकार से हाटी जनजाति हित का प्रदेश स्तर का पहला पंजीकृत संगठन है जो की लाखों हाटी समुदाय के लोगों के लिए जनजाति अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में लाखों हाटी समुदाय के लोगो को जनजाति अधिकार दिलाने के लिए हाटी विकास मंच भी पार्टी बना है पहले भी सड़क से संसद तक हाटी विकास मंच संगठन ने लोगो के हित के लिए संघर्ष किया है और आने वाले समय में इस लड़ाई को और गति दी जाएगी।।