आदर्श हिमाचल ब्यूरो
बद्दी/सोलन: स्वस्थ देश के लिए स्वस्थ समाज की आवश्यकता होती है. स्वस्थ समाज की महत्ता को ध्यान में रखते हुए हंस फाउंडेशन की ओर से बद्दी के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप पूरी तरह नि:शुल्क था. प्रोजेक्ट मैनेजर अजय डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में हंस फाउंडेशन की ओर से किशोरियों का मुफ्त चेकअप किया गया।
30 किशोरियों में खून की कमी
हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कैंप में 147 किशोरियों की स्वास्थ्य की जांच की गई. कुल 147 में से 30 किशोरियों में खून की कमी पाई गई. खून की कमी से जूझ रही इन किशोरियों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई है. साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों की ओर से खून की कमी के लक्षण और उसके उपचार की भी जानकारी दी गई.
10 महीने से नालागढ़ में मुफ्त सुविधा
द हंस फाउंडेशन लगातार समाज के हित में काम कर रही है. नालागढ़ के दूरदराज इलाकों में भी बीते 10 महीने से नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है. हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में जाकर फाउंडेशन मुफ्त टेस्ट की सुविधा दे रहा है. इससे न केवल लोग अपने स्वास्थ्य के लिए जागरुक हो रहे हैं बल्कि दूर-दराज के इलाकों में बुजुर्गों को मुफ्त इलाज भी मिल रहा है. द हंस फाउंडेशन की ओर से लगाए गए इस शिविर में डॉ. तरुण, एसपीओ उमेश पंत, फार्मेसिस्ट अंकित थपलियाल, ड्राइवर अरुण कुमार और लैब टेक्नीशियन सुनीता ने लोगों की सेवा के लिए आयोजित कैंप में भाग लिया.