विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नशे के दुष्प्रभाव बताए

Health department officials explained ill effects of drugs to students and NCC cadets

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जा रहा नशा मुक्त पखवाड़ा अभियान के तहत सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में विद्यार्थियों व एनसीसी के पचास एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ती नशाखोरी व नशा मुक्त अभियान चलाया।

 

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

इस अभियान के एनसीसी की फर्स्ट ऑफिसर व एसोसिएट एनसीसी अधिकारी मनोरमा शर्मा की अगुवाई में पाठशाला के विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेट्स ने नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता और रैली निकाली जबकि प्राइमरी हेल्थ सेंटर टूटू की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी नीलू शर्मा और अनुज ने बतौर मुख्य वक़्ता शिरकत की। नीलू शर्मा और अनुज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। हमारा भविष्य तभी सुरक्षित हो सकता है, जब युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी।

 

 

उन्होंने विद्यार्थियों से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के बारे में कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के संबंध में एक बहुत खूबसूरत उदाहरण के माध्यम से बताया कि किस प्रकार नशे की लत के कारण परिवार तबाह हो जाते हैं। नीलू वर्मा ने बताया कि जहां नशा किया जाता है, वहां परिवार पूरी तरह से समाप्त हो जाते हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर टूटू पाठशाला के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।