राजभवन में कोरोना पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया राज्यपाल सहित सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पिछले कल ही कोरोना के
राजभवन पहुंचने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम भी राजभवन पहुंची। पिछले कल ही राज्यपाल के एडीसी कुमार गौरव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके बाद एहतियात के तौर पर बुधवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम राजभवन पहुंच गई है। यहां टीम राज्यपाल सहित यहाँ कार्यरत सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है।  जरूरत पड़ने पर राज्यपाल का कोविड-19 का टेस्ट भी लिया जाएगा।
   राजभवन में एडीसी गौरव कुमार के पाॅजिटिव आने के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है तथा सभी अपॉइंटमेंट भी रद् कर दी गई है। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, एडीसी का पूरा निजी स्टाफ आईसोलेट हो गया हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी के कोरोना सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल राजभवन में किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है।