IGMC शिमला में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम आयोजित

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज IGMC शिमला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला की उपमहापौर उमा कौशल एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत distinguished अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई, जहां उन्हें शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी लाइव प्रसारण के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने सुना।

इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्वास्थ्य, नारी सम्मान और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए, उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव होती है। विधायक हरीश जनारथा ने भी अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और स्वास्थ्य जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली, इस आयोजन को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।