प्रदेशवासियों को नवरात्रि के पावन पर और बचत उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं: जयराम ठाकुर

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से किए गए “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स” के वादे को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। यह नई प्रणाली कल से देशभर में लागू हो रही है। प्रधानमंत्री की गारंटियों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि “मोदी गारंटी” का मतलब है, हर वादा पक्का। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार धारा 370 को हटाकर प्रधानमंत्री ने “एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान” का सपना साकार किया, उसी तरह जीएसटी को लागू कर “एक राष्ट्र, एक कर” की अवधारणा को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा गया है।

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम उठाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बिना आत्मनिर्भरता के आजादी अधूरी है, नए जीएसटी सुधारों से एमएसएमई सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी और छोटे उद्योगों को व्यापक लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इनकम टैक्स और जीएसटी में दी गई छूट से देशवासियों को ₹2.5 लाख करोड़ से अधिक का सीधा फायदा होगा। उन्होंने इसे देश के लिए एक “बचत उत्सव” करार देते हुए कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है, इसी तरह जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इस बचत उत्सव की बधाई दी।