बारिश की वजह से ऊपरी शिमला में भारी नुकसान, सेब सीजन पर भी पड़ रहा असर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में रफ्तार पकड़ते सेब सीजन पर मानसून की भारी बारिश ने ब्रेक लगा दी है. सेब सीजन के बीच लगातार हो रही बारिश की वजह से ऊपरी शिमला का आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. कई सड़कें बंद हो चुकी हैं. इसके अलावा कोकुनाला पुल के साथ लगती सड़क भी टूट गई है. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने के बाद सरकार युद्ध स्तर पर रीस्टोरेशन का कार्य शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार हर स्तर पर लोगों को सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है. रोहित ठाकुर ने कहा कि पुल के साथ लगती सड़क टूटने की वजह से पुराने मार्ग का विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा
 हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य भी लगातार ग्राउंड काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार तक शिक्षण संस्थान बंद करने का फैसला लिया गया है. यदि सामान्य नहीं होगी, तो इस फैसले के दोबारा आगे बढ़ाया जा सकता है. रोहित ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते भारी नुकसान हुआ है. सरकार आम जनता को सुविधा पहुंचाने के प्रतिबद्ध है.
Ads