दीवान राजा
आनी/कुल्लू। भारत संचार निगम लिमिटेड के तहत निरमण्ड सब डिवीज़न के तहत आनी और निरमण्ड क्षेत्र को दूसरे जिले शिमला के रामपुर व थानाधार सब डिवीज़न में विलय किया जा रहा है । जिस संबंध में शिमला टेलिकॉम के महाप्रबंधक कार्यालय से आदेश भी ज़ारी किये जा चुके हैं ।
ज़ारी पत्र के मुताबिक निरमण्ड एक्सचेंज/बीटीएस ,नित्थर को छोड़कर सब डिवीज़न रामपुर जबकि आनी और नित्थर के क्षेत्र को सब डिवीज़न थानाधार में विलय किया जा रहा है ।
इसके मुताबिक अब बीएसएनएल संबंधी सभी व्यवस्थाएं दूसरे जिले शिमला के रामपुर और थानाधार से देखी जाएगी जबकि अगर जिला कुल्लू के आनी और निरमण्ड क्षेत्र की बात करें तो यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से काफ़ी फ़ैला हुआ है ऐसे में सभी व्यवस्थाएं दूसरे जिले से देखना काफ़ी मुश्किल होगा ।
लोगों को ये भी मानना है कि दूसरे जिले में सब डिवीज़न को बदल कर पहले वे अपने जिले के कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करेंगे ।
इससे बैंक,स्कूल,पोस्ट ऑफिस समेत अन्य जगहों पर चल रहे टेलीफ़ोन कनेक्शन व ब्रॉडबैंड सुविधा में भी भारी असर पड़ेगा ।
वहीं आनी और निरमण्ड क्षेत्र के दूर-दराज़ के लोगों को बिलिंग व अन्य कार्यों के लिए रामपुर या फिर थानाधार के चक्कर काटने पड़ेंगे ।
बता दें , अभी तक निरमण्ड सब डिवीज़न के तहत दो ब्लॉक,2 तहसील व एक उपतहसील का कामकाज चल रहा है ।
आनी के अंतर्गत लगभग 300 टेलीफ़ोन कनेक्शन,23 मोबाइल टॉवर समेत कई बैंक,डाकखानों,स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन है ।
जबकि अभी कई अन्य योजनाओं के तहत सभी ग्राम पंचायतों को भी ब्रॉडबैंड से कनेक्ट करने पर भी काम होना है ऐसे में ये सभी व्यवस्थाएं रामपुर और थानाधार से देखना काफ़ी मुश्किल कार्य लग रहा है ।
इस विलयिकरण से जहां यहां स्टाफ नाममात्र का रहेगा वहीं लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
इस बारे में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व जिला संयोजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन परस राम में कहा कि वर्ष 2000 के आसपास बीएसएनएल को आनी से बदलकर निरमण्ड डिवीज़न के लिए किया गया था । उन्होंने कहा जिस पर लोगों को कोई आपत्ति भी नहीं थी क्योंकि ये आनी विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही था लेकिन अब डिवीज़न को निरमण्ड से बदल कर रामपुर व आनी क्षेत्र समेत नित्थर को थानाधार जो दूसरे जिले में है वहां के लिए बदला जा रहा है जिससे लोगों में रोष है । उन्होंने कहा कि ये आम जनता के साथ अन्याय है । उन्होंने कहा कि डिवीज़न को यहीं पर रहने दिया जाए अन्यथा मजबूरन सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा ।
वहीं,डिवीज़नल इंजीनियर रामपुर दयानन्द शर्मा ने कहा कि निरमण्ड एक्सचेंज बीटीएस को रामपुर सब डिवीज़न और आनी एक्सचेंज /बीटीएस जिसमें नित्थर क्षेत्र भी शामिल है उसे थानाधार डिवीज़न के तहत विलय करने के संबंध में शिमला से पत्र प्राप्त हुआ है जिसके तहत 1 अक्तूबर से मर्ज कर दिया जाएगा ।
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि इस विषय को केंद्र सरकार में टेलीकॉम मिनिस्टर व अनुराग ठाकुर के समक्ष मामला रखा जाएगा ताकि जल्द कोई उचित कार्रवाई की जा सकें और बीएसएनएल निरमण्ड डिवीज़न के तहत आने वाली एक्सचैंज को कहीं दूसरी जगह न बदला जाए ।