आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। जिला में भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला दंडाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने 1 सितम्बर को शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को विद्यालयों में भौतिक रूप से उपस्थित होने से छूट देने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करें, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 सितम्बर को जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इनमें स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं।
इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग, शिमला द्वारा जिले में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं, जिससे स्कूल आने-जाने में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को खतरा हो सकता है। इसी साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर में सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों का पालन करें, और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।