भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, जनप्रतिनिधि ने लिया स्थिति का जायज़ा

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

भरमौर। भारी बारिश और बादल फटने से प्रभावित भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक नुकसान के बीच आज जन प्रतिनिधि ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कों के अवरुद्ध होने, मकानों को नुकसान पहुंचने तथा संचार सेवाएं बाधित होने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों की टीमें राहत एवं पुनर्वास कार्य में जुटी हुई हैं। प्रभावित इलाकों में मलबा हटाने, सड़क बहाली तथा आवश्यक सेवाएं पुनर्स्थापित करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में प्रशासन और समाज को मिलकर प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा होना होगा और साथ ही सरकार से पुनर्वास कार्य को तेज़ गति से आगे बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रखा जाए और राहत सामग्री का त्वरित वितरण हो सके।