आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग ने मौसम विभाग की वर्षा को भविष्यवाणी के चलते सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन तक कुल्लू ज़िले में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े:- मणिपुर में हुए महिलाओं के साथ वीभत्स कृत्य को लेकर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने जताया कड़ा रोष
इसके साथ ही ज़मीन में पानी के कम रिसाव की क्षमता को देखते हुए, यह बारिश का पानी नदी-नालों में तेज प्रवाह के साथ आ सकता है और बाढ़ (flash floods) आने की स्थिति बन सकती है। अतः सभी ज़िम्मेवार नागरिकों से अपील की जाती है कि बड़ी नदियों और नालों के नज़दीक बसे हुए लोगों को वहाँ से अगले 2 दिनों तक, सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को सचेत करें।