हमीरपुर में भारी बारिश से तबाही, 6 मकान और 15 गौशालाएं ध्वस्त

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर| हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 6 मकान और 15 गौशालाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं, जबकि 7 अन्य मकानों को भारी क्षति पहुंची है। जिसमें सबसे अधिक नुकसान सुजानपुर उपमंडल के गांव चबूतरा खास में दर्ज किया गया, जहां रविवार को भूस्खलन के चलते 5 मकान जमींदोज हो गए। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से ₹25,000 की फौरी राहत प्रदान की गई है। इनके लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है, जहां भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। राहत कार्यों की निगरानी एसडीएम सुजानपुर विकास शुक्ला द्वारा की जा रही है।

इसी दौरान डोहग गांव में भी एक कच्चा मकान ध्वस्त हुआ है। प्रशासन ने जिलेभर में आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है और फील्ड अधिकारियों को नुकसान की त्वरित रिपोर्टिंग के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मॉनसून सीजन में जिले को अब तक ₹184 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। जल शक्ति विभाग को ₹89.61 करोड़, लोक निर्माण विभाग को ₹85.40 करोड़, बिजली बोर्ड को ₹1.67 करोड़ और शिक्षा विभाग को ₹1.79 करोड़ की क्षति हुई है। इसके अतिरिक्त कृषि और बागवानी क्षेत्र में भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अब तक 42 कच्चे मकान और 4 पक्के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, जबकि 262 अन्य मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। जिले भर में 313 गौशालाएं भी गिर चुकी हैं, जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है।

इस दौरान उपायुक्त ने जिलावासियों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि लोग नदी-नालों, भूस्खलन संभावित स्थानों से दूर रहें और खराब मौसम में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 या दूरभाष नंबर 01972-221277 पर तुरंत संपर्क करें।