एक मजबूर पिता जो पिछले डेढ़ वर्ष से अपने बेटे को ढूंढने के लिए खा रहा दर-दर की ठोकरें

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। एक मजबूर पिता जो पिछले डेढ़ वर्ष से अपने बेटे को ढूंढने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। 4 सालो से नोएडा में नौकरी कर रहा बेटा एक दिन अचानक लापता हो जाता है। जिसका आज दिन तक कोई सुराग नहीं मिला। वर्ष 2021 28 सितंबर का वो दिन था जिसके बाद एक पिता को अपना बेटा अभी तक नही मिला। गुमशुदा हुआ युवक विक्की रोहड़ू के केवरी गांव का रहने वाला था जो नोएडा में B_ 63 PG सेक्टर 56 में एक निजी कंपनी में कार्यरत था।

यह भी पढ़े:-हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की प्रवेश, काउंसलिंग और पंजीकरण प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

विक्की के पिता ऋषिपाल अपने बेटे को ढूंढने के लिए मदद की गुहार लेकर हर दर बार भटक रहा है। मजबूर पिता ने कहा की वो हिमाचल में मुख्यमंत्री , मंत्री सभी से मिल चुके हैं लेकिन वहां पर आश्ववासन के सिवा उन्हें कुछ नही मिला है। उन्होंने कहा की उन्हें शक है कि जहां पर वो कार्यरत था वहीं पर कम्पनी में उनके बेटे के साथ कुछ हुआ है। कंपनी स्टाफ पर ही शक जताया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को ढूंढने में मदद की जाए ।