हीरो मोटोकोर्प ने फिर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को दी चार बाइक एम्बुलेंस और पीपीई किट्स और मास्क

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हीरो मोटोकोर्प कंपनी ने एक बार फिर अपने सामाजिक दायित्यों का  निर्वहन करते हुए हिमाचल स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को चार एम्बुलेंस और पीपीई किट्स व मास्क प्रदान किये। हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को  बाईक एंबुलेंस की चाबियां, साथ में कोरोना महामारी से लड़ रहे योद्धाओं के लिए के एक हजार पीपीई किट्स और दस हजार मास्क भी सी एस आर (कोर्पोरेट सोसल रिस्पोंसिबिलिटी ) के तहत प्रदान किए गए।

  1. उप निदेशक स्वास्थ्य  डॉ रमेश हीरो कॉर्प की तरफ से प्रदेश को प्रदान किये गए सामान को लेते हुए
    उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ रमेश हीरो कॉर्प की तरफ से प्रदेश को प्रदान किये गए सामान को लेते हुए

इससे पहले भी हीरो मोटोकोर्प 4 मोटर बाइक एंबुलेंस व हजारों पी पी किट्स मास्क व सेनिटाईज़र हिमाचल प्रदेश को कोरोना महामारी के दौरान सहायता के रुप में प्रदान कर चुका है । हीरो मोटोकोर्प के प्रतिनिधि कमल ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह का जरूरी सामान प्रदेश को आता रहेगा।।