हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने साधा सरकार पर निशाना

कहा, आईजीएमसी में मुख्यमंत्री को लगाए इंजक्शन से हुए रिएक्शन की क्यों नहीं हुई कोई जांच

0
1
कुसुम्पटी विधानसभा से कांग्रेस विधआयक अनिरूद्ध सिंह
कुसुम्पटी विधानसभा से कांग्रेस विधआयक अनिरूद्ध सिंह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट पर चर्चा के दौरान शिमला के कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने सरकार सहित मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.इस दौरान उन्होंने आईजीएसमी अस्पताल में मुख्यमंत्री को लगाए गए इंजेक्शन से हुए रिएक्शन को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली जाना था और बहाना लगया गया कि इंजेक्शन से रिएक्शन हो गया. यदि रिएक्शन हुआ था तो जांच क्यों नहीं कराई गई.

 

उन्होंने कहा कि अनसेफ भवन की रिपोर्ट समय पर दी जानी चाहिए. कोटी कॉलेज का काम शरू नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मल्याणा में कॉलेज के जगह उपलब्ध ,इस पर गौर किया जाए. आईजीएमसी में मशीन है, लेकिन उन्हें चलाने वाले तकनीशियन नहीं है. जल जीवन मिशन के तहत 5 पाइप दी जा रही है, इसे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा चुनाव के दौरान की गई घोषणा के अनुसार 64 एन एच कहा है. उन्होंने सड़कों के खस्ता हाल होने का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास टूरिस्ट डिपार्टमेंट नहीं होना चाहिए ,क्योंकि समय नहीं दे पाते. उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को बजट में कुछ नहीं दिया गया