हिमाचल दिवस पर पाइनग्रोव स्कूल में “शटर्स और स्ट्रोक्स” के द्वितीय संस्करण का विमोचन

0
1

धर्मपुर: हिमाचल दिवस के शुभावसर पर पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने “शटर्स और स्ट्रोक्स” के द्वितीय संस्करण का विमोचन  किया | विमोचन के भव्य उत्सव की शोभा कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के कुलपति एवं दत्ता मेघे  मेडिकल कॉलेज नागपुर के प्रतिकुलपति श्रद्धेय डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा ने बढ़ाई |  “शटर्स और स्ट्रोक्स” के मार्गदर्शक, परम आदरणीय श्रीमान जगदीश सिंह, एक निपुण पक्षी विज्ञानी, व्यवसाय से शिक्षाविद,लेखक, प्रकृतिवादी एवं श्रीमान रविंद्र कुमार शर्मा, एक उत्साही कलाकार, कला इतिहासकार एवं कला शिक्षाविद्व ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति से चार चाँद लगाए | 

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर भव्य दिन की शुरुआत हुई | आज के इस ऐतिहासिक दिन ही, वर्ष 1948  में हिमाचल को भारत का एक स्वायत्त प्रांत घोषित किया गया था | श्रद्धेय अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय ब्रास बैंड, एन सी सी पायलेट गुनीत कौर और सिमरत ढिल्लों तथा लुभावने हिमाचली परिधान में सुसज्जित कक्षा 4 की सना भट्ट, कक्षा 8 के आराध्य रत्न भारद्वाज ने तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर किया | विद्यालय सभागार “द क्लोज़ियम” में राग तथा नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा उनका सत्कार किया गया | कक्षा 12 विज्ञान संकाय के लेखित मेहता की वीररस कविता “कृष्ण की चेतावनी” के  वाचन कौशल से सभी अभिमंत्रित व् निर्निमेष होकर एकटक दृष्टिगोचर हुए |

“शटर्स और स्ट्रोक्स” एक अति लुभावना संकलन है| यह संकलन हिमालय पर्वत श्रेणी की सुन्दर वादियों में,हिमाचल प्रदेश के मोहक एवं विरले पक्षीवृन्द की अनूठी दास्ताँ बयान करता है, जो कि पाइनग्रोव स्कूल के विस्तृत 25 एकड़ परिसर में विद्यालय के कुशल, युवा फोटोग्राफरों के कैमरों में कालान्त के लिए उकेरी जा चुकी हैं |

इस अद्भुत व् अद्वितीय संकलन का हिमाचल दिवस के शुभावसर पर विमोचन दिल को भाव विभोर करने वाला उत्सव रहा | निमंत्रित मान्यवर अतिथियों डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा, श्रीमान जगजीत सिंह और श्री रविंद्र शर्मा ने कुशल वक्ताओं के रूप में, अपने समृद्ध अनुभवों पर आधारित उद्बोधनों  से श्रोताओं को अभिमंत्रित किया |प्रेरणाओं से ओतप्रोत अभिभाषणों  को सभी ने निर्निमेष एकटक होकर सुना एवं अपने आप को मान्यवर विद्वानों के आशीर्वचनों से धन्य महसूस किया |समस्त पाइनग्रोव स्कूल परिवार की ओर से अतिथिगण को स्नेह, आदर एवं आभार सहित स्मृति चिन्ह भेंट करके अलंकृत किया गया |